विकासखंड स्तर के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षक कर निपुण विद्यालय बनाने को करें जागरूक। जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे।।

Feb 24, 2024 - 19:17
 0  61
विकासखंड स्तर के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षक कर निपुण विद्यालय बनाने को करें जागरूक।  जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे।।
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन के विभिन्न आयामों की समीक्षा समीक्षा की और जिला स्तरीय टास्क फोर्स और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे जिससे विद्यालयों की गुणवत्ता में तेजी से सुधार लाया जा सके। जनपद के अधिकारियों को एक-एक विद्यालय आवंटित किया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा लगातार विजिट और मार्गदर्शन के माध्यम से उन विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने के लिए प्रेरित करना था। जो विद्यालय अभी तक निपुण नहीं हो पाए हैं उन सभी मे यह प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी भीमजी नें निर्देश दिया कि सभी परिषदीय विद्यालयों में आंतरिक आकलन के द्वारा कमजोर बच्चों का चिन्हीकरण करके उनके साथ लगातार रिमेडियल कार्य किया जाए, जिससे आने वाली नेट परीक्षा से पूर्व ही सभी बच्चे कक्षा अनुरूप दक्षताएं प्राप्त कर सकें और परीक्षा में अच्छी ग्रेड प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश निर्देश दिए कि सभी शिक्षक निर्धारित सभी डिजिटल टूल्स का कक्षा कक्ष में शिक्षण के दौरान प्रयोग करें। निपुण लक्ष्य ऐप से बच्चों का नियमित आकलन करें और आकलन के दौरान बच्चे जिस बिन्दु पर कमजोर दिखे वहां उनके साथ उपचारात्मक शिक्षण करके उनकी कमजोरी दूर की जाए। बैठक में प्राचार्य डाइट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रप्रकाश ,खंड शिक्षा अधिकारी ,जिला समन्वयक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow