विभाग संग़ठन मंत्री की उपस्थिति में किया गया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मथुरा प्रसाद स्नातकोंतर महाविद्यालय इकाई का गठन ।।

Feb 17, 2024 - 08:03
 0  64
विभाग संग़ठन मंत्री की उपस्थिति में किया गया, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मथुरा प्रसाद स्नातकोंतर महाविद्यालय इकाई का गठन ।।
नीतेश कुमार संवाददाता , कोंच(जालौन): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मथुरा प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई का गठन शुक्रवार को विभाग संगठन मंत्री की उपस्थिति में किया गया। गठित कार्यकारिणी में सुमित देव यादव को अध्यक्ष और निकेत झा को मंत्री पद का दायित्व सौंपा गया। हनी अग्रवाल, मो.रज़ा, महेंद्र चौधरी, विशाल यादव सभी उपाध्यक्ष, आयुष यादव, अमन कुशवाहा, रूपेश तिवारी, प्रतिज्ञा उपाध्याय सभी सह मंत्री बनाये गये। मुस्कान वर्मा को कला मंच प्रमुख और जया देवी व सौम्या बबेले को सह प्रमुख, राम पटैरिया को खेल प्रमुख और आदित्य यादव को सह प्रमुख, अमन अग्रवाल को एसएफएस प्रमुख और छत्रसाल रजक को सह प्रमुख, अंशुल रायकवार को एसएफडी प्रमुख और दिनेश कुमार व रक्षा पटेल को सह प्रमुख बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में रोहन पाटकर, अंकित पटेल व नाजरीन को शामिल किया गया। वहीं नव नियुक्त पदाधिकारियों का संगठन से जुड़े लोगों सहित छात्रों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई दी। संगठन के विभाग संगठन मंत्री ने नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों से छात्र छात्राओं के हित में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला संयोजक सत्यम द्विवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिव सदस्य, विनय गौतम, तहसील संयोजक ऋषि त्रिपाठी, आकाश राठौर आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow