ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में वार्षिकउत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया

Apr 12, 2024 - 19:20
 0  10
ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल में वार्षिकउत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया
नीतेश कुमार संवाददाता, अंक प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित आटा, जालौन। ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल आटा में गुरुवार को शाम को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रमाकांत दोहरे शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों के साथ- साथ सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से सतर्कता तथा भारत की विविधता में एकता जैसे सामाजिक पृष्ठभूमि पर ही बहुत शानदार अभिनय के साथ नाटकों का मंचन किया गया। बुंदेली लोक संस्कृति के संरक्षण तथा बच्चों को बेहतर शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के प्रति आकर्षित करने के लिए विद्यालय में वर्ष भर संचालित होने वाले क्रियाकलापों पर आधारित लोक नृत्य की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की बहुत ही प्यारी मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर रमाकांत दोहरे तथा श पुनीत कुमार भारती ने भविष्य में इस विद्यालय के बच्चों के शारीरिक मानसिक तथा शैक्षिक विकास के लिए हर प्रकार की संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक मूल्यांकन के आधार पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को परितोषित एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार चौधरी बीजापुर के द्वारा किया। इस कार्यक्रम में राजकुमार गौतम,रविंद्र राजपूत,राघवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रघुवीर यादव आटा, सुंदर सिंह दीवान आटा,लोकेंद्र कुशवाहा आटा, तकदीर सिंह परा, आशीष तगारेपुर,वेद प्रकाश तिवारी आटा, कपिल यादव भदरेखी, योगेंद्र सिंह,रूबी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल के डायरेक्टर डॉ पुनीत कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow