केदारेश्वर मंदिर की शिला आज आ सकती है इटावा, अखिलेश यादव करेंगे प्राण प्रतिष्ठा

Feb 15, 2024 - 11:11
 0  47
केदारेश्वर मंदिर की शिला आज आ सकती है इटावा, अखिलेश यादव करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
"सम्पादक सतेन्द्र सिंह राजावत" सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से बनवाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर की शिला नेपाल से लखनऊ पहुंचने के बाद मंगलवार को इटावा के लिए रवाना हो चुकी है। आज बुधवार को यह शिला इटावा पहुंचने की उम्मीद है। शिला आने से पहले मंगलवार को सपा के प्रमुख महासचिव ने निर्माणाधीन मंदिर के स्थान पर पहुंचकर प्रगति देखी ! सफारी के सामने करीब 10 बीघा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से केदारेश्वर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। यह मंदिर ज्योर्तिलिंग रेखा पर बनवाया जा रहा है। इसका काम बहुत तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि 2025 में यह मंदिर तैयार होने के बाद श्रद्धालुओं के खोल दिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। मंदिर की शिला गर्भ गृह में स्थापित करने के लिए समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर सोमवार को पहुंच गई थी। इसका भव्य स्वागत किया गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साझा भी किया है। लखनऊ में शिला की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन समेत सपा नेताओं ने पूजा पाठ की है। नेपाल से लाई गई शिला लखनऊ से इटावा के लिए मंगलवार को रवाना हो चुकी है। उम्मीद है कि यह बुधवार को मंदिर में पहुंच जाएगी। इससे पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, संतोष यादव इटावा के निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर के कार्य प्रगति को देखने पहुंचे हैं। उन्होंने काम को तेजी से करने और शिला के व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने बताया कि शिला को नेपाल से लाया जा रहा है। यह लखनऊ से रवाना हो चुकी है। बुधवार तक यह शिला मंदिर में आ जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow