ऑटो लूटने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, दो आरोपी हाईस्कूल के छात्र

Feb 14, 2024 - 14:43
 0  43
ऑटो लूटने वाले पांच बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, दो आरोपी हाईस्कूल के छात्र
इटावा जिले में ऑटो लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा गया ऑटो, चालक का मोबाइल, एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ है। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़े गए बदमाशों में दो हाईस्कूल के छात्र हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि छह फरवरी को अनिल कुमार निवासी नगला कन्हई निहाली गांव थाना जसवंतनगर ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी। बताया था चार लोग ऑटो बुक कराकर ले गए थे। रम्पुरा गांव से पहले ऑटो लेकर भाग गए थे। इसमें उसका मोबाइल भी था। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि एक ऑटो लोहन्ना चौराहा से ग्वालियर बाईपास रोड पर लाॅयन सफारी की ओर जा रहा है। सफारी के पास पहुंची पुलिस ने उक्त ऑटो को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक तेजी से ऑटो भगाने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर ऑटो सवार बदमाशों ने फायर किया। पुलिस से घिरता देख बदमाश ऑटो रोककर झाड़ियों की तरफ फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश जीवाराम निवासी नगला गुंदी थाना बलरई के पैर में गोली लगी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर मुकेश राजपूत, नीलेश राजपूत, संदीप राजपूत उर्फ बंटी व नवनीत राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। चारों पुरादसू गांव थाना चित्राहाट जिला आगरा के रहने वाले हैं। जीवाराम के पास से एक तमंचा, एक जिंदा और लूटा हुआ ऑटो बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया नीलेश और नवनीत हाईस्कूल के छात्र हैं और बालिग हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow