नीतेश कुमार , उरई/जालौन। शासन के निर्देशों के अनुपालन में ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत मिजपा क्रिश्चियन स्कूल झाँसी रोड उरई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन किया गया। समापन समारोह का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवम् दीप प्रज्वलन राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, एस0 डेनियल, प्रबन्धक, मिजपा क्रिश्चियन स्कूल, समाज सेवी अलीम खाँ, गरिमा पाठक, लम्मण दास बावानी ने संयुक्त रुप से किया। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया व अनुरोध किया गया कि वह सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अधिक से अधिक व्यक्तियों को जागरुक करें व अपने माता-पिता, परिवार सदस्यों, राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दें तथा अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों को घर से बाहर जाते समय दो पहिया वाहन चालकों को हेल्मेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु टोकें व प्रेरित करें, जिससे सड़क दुघर्टना से बचा जा सके।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से दो पहिया वाहन चलाते स मय हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने का अनुरोध किया गया व अपील की गयी कि वे नशे की हालत में वाहन न चलायंे व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, वाहन ओवर स्पीड में न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोये। राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा उपस्थित सभी जनों का आभार व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई व कार्यक्रम का समापन किया गया।