नीतेश कुमार , कालपी (जालौन) महर्षि वेदव्यास मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर महर्षि वेद व्यास विकास समिति के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद एवम पूर्व विधायक द्वारा निषाद समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनकी हौंसलाफ़जाई की गई।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बसन्त पंचमी के अवसर पर बुधवार को व्यास मंदिर प्रांगण में वेदव्यास विकास समिति द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र छात्राओं का हौंसला बढ़ता है व उन्होंने कहा कि आज का युवा राष्ट्रहित में तभी आगे जाएगा जब वह शिक्षा के मार्ग में अग्रसर होकर अपना मुकाम हासिल करेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर से पधारे राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक डॉ. अरुण मेहरोत्रा द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद ने कहा कि इस कार्यक्रम होने से समाज के बीच अच्छी प्रतिक्रिया का प्रवाह होता है एवम समाज में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर निषाद पूर्व प्रधान ने की, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे। सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर एडवोकेट अमरसिंह निषाद, एडवोकेट रामजी राम सखा, डालचंद मुखिया, प्रधान पवनदीप निषाद, बालसिंह निषाद प्रधान, राम बाबू निषाद प्रधान, छोटेलाल निषाद पूर्व प्रधान, प्रेम कुमार उर्फ गुड्डू ठेकेदार, रघुवीर निषाद, कडोरे लाल पूर्व प्रधान, कुंवरलाल निषाद, माता प्रसाद निषाद, मुंशी दयाशंकर निषाद, समरथ सिंह, मोतीलाल, कोमल निषाद आदि लोग मौजूद रहे।