सड़क सुरक्षा को लेकर रैली निकाली, लोगों को जागरूक किया ll

Feb 11, 2024 - 08:11
 0  82
सड़क सुरक्षा को लेकर रैली निकाली, लोगों को जागरूक किया ll
नीतेश कुमार , कोंच,जालौन । सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शनिवार को सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गई जिसके तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने सड़क पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया। यह भी बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं, ओवरटेक न करें, अपनी साइड पर ही वाहन चलाएं। इन छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर तमाम दुर्घटनाएं रोकी जा सकतीं हैं। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ब्रजेंद्र निरंजन, डॉ. मनोज पटेल, धर्मेंद्र निरंजन, प्रदीप, सत्यप्रकाश, सरताज, राधेश्याम पटेल, दिनेश बाबू, कदीम सिद्दीकी, दीपक, मनोज श्रीवास्तव, पीयूष, रूबी पटेल, राजकुमार गुप्ता, सौम्या, मानसी, मानवेंद्र संदीप, संजय आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow