रामपुरा ब्लॉक के क्षेत्र के ग्राम नरौल में फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।।

Feb 10, 2024 - 12:54
 0  335
रामपुरा ब्लॉक के क्षेत्र के ग्राम नरौल में फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।।
नीतेश कुमार , रामपुरा , नरौल ।। फाईलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुभारंभ किया।जिसमें बच्चों को एल्बेंडाजोल व फाईलेरिया की दवा खिलाई गई। 10 फरवरी से 28 फ़रवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शनिवार को राजकीय हाई स्कूल नरौल और उच्च माध्यमिक विद्यालय नरौल में बनाये गए बूथ पर ग्राम प्रधान भानू प्रताप सिंह द्वारा स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को एल्बेंडाजोल एवम फाईलेरिया की दवा खिलाकर शुभारंभ किया गया। शुरुआत करते हुए , स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया, कि ये फाइलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है। जरूरी नही की इसका असर तुरंत हो इसका असर सालो बाद भी हो सकता है।इसके तहत हाथी पांव,हाइड्रोसील की बीमारी उमगती है।जो कि बाद में लाइलाज है इसलिए हर एक को इस दवा का सेवन करना है ताकि स्वयं एवं परिवार सुरक्षित रहे। सी एच ओ सोमप्रताप सिंह ने बताया कि 1 वर्ष के बच्चों,गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमार लोगो को दवा नही खानी है। एएनएम मालती बघेल ने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नही है।सभी लोग खाएं।इस मौके पर प्रधान मायावती, सीएचओ सोमप्रताप सिंह,सुपरवाइजर शिवम ,एएनएम मालती बघेल ,हेडमास्टर गोपाल शरण मिश्रा और हेडमास्टर राजकुमार , आशा चित्ररेखा , प्रदीप कुमार, और अध्यापक सुरेश चंद्र तकेले , दिलीप कुमार अध्यापिका संगीता , रानी , रशोइ घर कार्यकरती काफी लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow