जिलाधिकारी के प्रयासों से जनपद में निराश्रित गौवंश किए संरक्षित, बदली सूरत*निरक्षित गोवंशो के कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम किया स्थापित

Feb 7, 2024 - 17:46
 0  49
जिलाधिकारी के प्रयासों से जनपद में निराश्रित गौवंश किए संरक्षित, बदली सूरत*निरक्षित गोवंशो के कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम किया स्थापित
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के विशेष प्रयासों से जनपद में कैटल कैचर के माध्यम से निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर निकटवर्ती गौशालाओं में संरक्षित किये गए। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गौवंशों से काफी समस्या उत्पन्न होती थी, आये दिन दुर्घटना होती रहती थी। गौवंशों की शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया, जिसमें 24 घंटे कर्मचारियों की तैनात की गई गौवंश से संबंधित कुल 34 शिकायत प्राप्त हुई है, शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित संबंधित अधिकारी पहुंचकर समस्या का निदान कराया गया। विगत 20 दिन से कंट्रोल रूम पर निराश्रित गौवंश से संबंधित एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लगातार गौवंशों को गौशाला में संरक्षित करने के लिये अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित किये जाने के बाद गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों की देख-रेख हेतु 24 घण्टे के लिए केयरटेकर नियुक्त किए गए, साथ ही समस्त गौशालाओं में चरही, चरनी, भूसा घर व मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए गए, जिससे निरंतर निगरानी की जा सके।ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में समस्या का समाधान हुआ व गौवंशों से हो रही दुर्घटना में भी कमी आयी। व्यवस्था में सुधार हुआ है तथा स्थानीय किसान व आमजन को राहत भी मिली हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar