मिट्टी के अवैध खनन में एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद

Feb 19, 2024 - 19:03
 0  33
मिट्टी के अवैध खनन में एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद
अनुराग श्रीवास्तव पत्रकार. - माफिया सरकारी काम बताकर कार्रवाई से बचने की फिराक में - डीएम के आदेश पर माधौगढ़ एसडीएम व नायब तहसीलदार ने किये जब्त फोटो नंबर 05 और 06 उरई : जिले में बड़े स्तर पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। रविवार की रात को डीएम के आदेश पर माधौगढ़ एसडीएम और नायब तहसीलदार ने मिट्टी खनन में संलिप्त माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय प्रशासन ने रात्रि के अंधेरे में मिट्टी के अवैध खनन करने में जुटी एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर थाने में कड़ी करा दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से मिट्टी खनन माफियाओं में हडकंप मच गया है। अब वह सरकारी काम बताकर इस अवैध से बचने के तरीके खोजने में जुट गए हैं। रामपुरा थाना के अंतर्गत सरकारी भूमि का बड़ा क्षेत्र का है। जहां रविवार रात में अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन के इलाके में मिट्टी खनन करने में लगे थे। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को लगातार मिल रही थी। स्थानीय लोग भी इसकी कई बार शिकायत कर चुके थे। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने मामला संज्ञान में लेते ही माधौगढ़ एसडीएम को मिट्टी के इस अवैध खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार रात में एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को मिट्टी खनन करते हुए पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मिट्टी के अवैध खनन में कार्रवाई की जानकारी जब माफियाओं को मिली, तो हड़कंप मच गया। तभी से वह वाहनों को छुड़ाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि जिलाधिकारी इस कार्रवाई पर कितना कड़ा रुख अपनाते हैं। या फिर यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow