दो पहिआ वहान से हुई दुर्घटना में युवक हुआ घायल, सरकारी एम्बुलेंस पहुंचने से बची जान।।

Feb 2, 2024 - 06:30
 0  99
दो पहिआ वहान से हुई दुर्घटना में युवक हुआ घायल, सरकारी एम्बुलेंस पहुंचने से बची जान।।
नीतेश कुमार , उरई (जालौन)- आपको बताते चलें कि नदी गांव के वावली मोड पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल की सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति जिसका नाम किशोर सिंह पुत्र राम प्रकाश गांव रघुकनपुरा मध्य प्रदेश बताया गया है वह व्यक्ति घायल अवस्था में पेट्रोल पंप के नजदीक बावली मोड़ के पास पड़ा हुआ था तभी किसी राहगीर के द्वारा 108 नंबर पर कॉल किया गया इसके उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा नदी गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात गाड़ी संख्या यू पी 32EG 4413 को सूचना दी गई एंबुलेंस में तैनात पायलट दिनेश कुमार व ई. एम .टी कमल किशोर ने तत्काल मरीज के पास पहुंचकर उसको अपनी गाड़ी में शिफ्ट किया और एंबुलेंस के अंदर रखे हुए उपकरणों के माध्यम से मरीज का जरूरी उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदी गांव मे भर्ती कराया मरीज की हालत गंभीर देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने जरूरी उपचार करने के उपरांत मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया मरीज के घर वालों से बात करने पर उन्होंने यह बताया है कि इस डायल 108 इमरजेंसी सुविधा से सभी लोगों को बहुत फायदा हुआ है व रास्ते में पड़े घायल व्यक्ति समय से अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार करा कर अपनी जान बचा रहे हैं यह एंबुलेंस सेवा आम जनमानस लिए जीवन दायनी साबित हुई है.l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow