जय मां केला देवी ट्रस्ट विवाहित समारोह

Jan 26, 2024 - 18:50
 0  83
जय मां केला देवी ट्रस्ट विवाहित समारोह
उरई। केला देवी मंदिर पर सर्वजातीय विवाह महायज्ञ मे विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति! जय माॅ कैला देवी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में मौनी मंदिर के समीप स्थित स्वयंवर गेस्ट हाउस में तेरहवें सामूहिक विवाह में 6 युगल एक-दूजे का हाथ थामकर जीवन साथी बन गए। इन सौभाग्यशाली जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति सहित विभिन्न प्रांतो से पधारे साधु संत एंव जिले की हस्तियां ने आर्शीवाद दिया पिछले 12 बर्षो से जय मां कैला देबी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान 13 वाॅ सर्वजातीय सामूहिक विवाह महायज्ञ एंव विशाल भण्ड़ारे का आयोजन मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर प्रजापति (कारागार एवं होमगार्ड ) मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एंव विशिष्ठ अतिथि के रूप विभिन्न स्थानो से पधारे महंत बाबा तिलोकदास उदासीन जबलपुर, स्वामी दयानन्द जी महाराज हरिद्ववार, महन्त ओमानन्द महाराज, ब्रह्मानन्द जी महाराज, देव स्वरुप‍ानन्द जी महाराज वृन्दावन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के संरक्षक ब्रजभूषण गुप्ता, केदारी अग्रवाल तथा कार्यक्रम का संचालन संदीप तरसौलियाॅ निर्मल तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर देव स्वरुप‍ानन्द जी महाराज सहित एक अन्य लोग ने रक्त दान भी किया। प्रति वर्ष गरीब कन्याओं की शादी ट्रस्ट के पदाधिकारी अपनी बेटी की तरह धूमधाम और उत्साह से करते हैं। शुक्रवार आज के विवाह समारोह में भी किसी तामझाम की कमी नहीं थी। वैवाहिक संस्कार वैदिक रीतिरिवाज से कराए गए। बाकायदा बारात व कलश यात्रा निकाली गई जिसमे पुरूषो ने भगवा पगड़ी व महिलाओं ने गुलाबी पगड़ी पहनी थी। जिसकी निकासी विवाह स्थल स्वयंबर से हुई। सभी दूल्हे घोड़ों पर सवार थे। बैंडबाजों की धुनों के साथ घण्टाघर, शहीद भगत सिंह चौराहे होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर की गली में प्रवेश कर गई। वहां से स्वयंवर गेस्ट हाउस में पहुंची जहां विवाह समारोह आयोजित किया गया था। समिति के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रमोद लोहारी, निर्मल तिवारी, आशू गुप्ता, बंटी गुप्ता, पवन गुप्ता, पिंकू गुप्ता, लकी छिरौल्या, अवधेश गुप्ता, रज्जन गुप्ता, कालू गुप्ता,लखन गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, पवन गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि पदाधिकारियों ने जनाती और बराती दोनों पक्षों का जोरदार स्वागत किया। विवाह समारोह के बाद दोनों पक्षों के लोगों व अन्य मेहमानों के लिए नास्ते भण्ड़ारे की व्यवस्था भी की गई थी।जिन जोड़ो की शादियाँ हुई उनके नाम पार्वती शंकर ( निधि श्रीवास्तव - राहुल श्रीवास्तव लक्ष्मी विष्णु (प्रियंका देवी - आकाश विश्वकर्मा , सरस्वती ब्रह्मा (निधि सविता - प्रशांत सविता), सीता राम( सीमा - चन्द्रप्रकाश ) रूकमणि क्रष्ण (नेहा - सरनाम सिंह), रिध्दी गणेश (कु. रागिनी श्रीवास्तव- गौरव श्रीवास्तव) ने एक साथ जीने मरने की कसमे खायी सभी 6 जोड़ो 45 प्रकार का समान दिया गया जिनमें फ्रिज, एलईडी टीवी, कूलर, सिलाई मशीन, डबल बैड, इत्यादि। इस अवसर पर सौवी प्रजापति युवा समाज सेवी, अरुण प्रजापति प्रधान, भूपेंद्र प्रजापति, शिवम परिहार रंधौरा पवन गुप्ता, मयंक गोस्वामी, सत्यम दौहलिया, वैश्नवी दौहलिया, अजय चौधरी, विजय चौधरी, ओम प्रकाश सोनी चोटाला जी, अभिषेक, अनुज भाटिया, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow