उत्तर प्रदेश ! झाँसी मे, 23 जनवरी से 18 फरवरी तक बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ! बुंदेलखंड के 7 जिलों झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट और बांदा में अयोजन किया जायेगा ! महोत्सव में पर्यटकों को हैरिटेज वॉक, हॉट एयर बैलून, वॉटर स्पोर्ट्स और बांदा के कलिंजर दुर्ग में भव्य टेंट सिटी में जश्न मनाने का मौका दीया जाएगा !
बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की शुरुआत की जा रही है ! लगभग एक महीने चलने वाले इस उत्सव की शुरुआत झांसी से की जाएगी ! झांसी में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के तहत पर्यटन विभाग 23 से 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा ! झांसी शहर में अलग-अलग स्थानों पर तीन दिनों में हॉट एयर बैलून, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीन फायर क्रैकर्स शो, लेजर शो, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां, हेरिटेज वॉक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे !
23, 24 एवं 25 जनवरी 2024 को सुबह 6:45 बजे हॉट एयर बैलून शो का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय(मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में) सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक होगा ! वहीं योग कार्यक्रम का आयोजन अटल एकता पार्क में, सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक, झांसी किला में हैरिटेज वॉक, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नॉटघाट बेतवा नदी स्थित वोट क्लब पर वाटर स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा !
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि 23 जनवरी 2024 को उद्घाटन के दौरान वीरांगना कार्यक्रम, राई नृत्य कार्यक्रम, लोकप्रिय गायन एवं यूफोरिया बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा. दिनांक 24 जनवरी 2024 को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से रात 10:00 बजे तक शिव तांडव नृत्य, पाई-झंडा, उत्तर प्रदेश लोक के लोकप्रिय गायन एवं कबीर कैफे बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा ! 25 जनवरी 2024 को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से रात 10:00 बजे तक देशभक्ति गायन, रानी लक्ष्मीबाई नृत्य नाटिका, फूलों की होली, अग्नि बैंड का प्रदर्शन एवं समापन अवसर पर आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा !