क्या सर्दी नही अर्थी में जलाई जाएंगी लकड़ियां जिम्मेदार बने मूकदर्शक
रामपुरा नगर पंचायत द्वारा देखे गए सपने में नगर की जनता हुई गायब
जनता है तो अलाव नही की तर्ज पर काम कर रही रामपुरा नगर पंचायत
रामपुरा(जालौन)। नगर पंचायत के चुनाव में दावेदार जनता से कई वादे करते है । और जनता उसको चुनती है जो जनता के हित मे काम करे । लेकिन नगर पंचायत रामपुरा जनता हित में काम करना तो छोड़ो जनता के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है । क्योंकि जब वहां के बाशिंदों से बात की गई तो लोगो ने बताया कि इतनी सर्दी है । जिसमे सरकार हर चौराहे पर आलाव जलाने का निर्देश दिए हुए है । लेकिन रामपुरा में चौराहे तो छोड़ो बस स्टेण्डों पर भी आलाव नही जलाए जा रहे है वही कुछ लोगो ने दबी आवाज में यह तक कह दिया कि सर्दी की जगह अर्थी पर नगर पंचायत जलायेगी लकड़ियां क्योकि लोंगो का कहना है। कि नगर पंचायत द्वारा इतनी लकड़ियां मँगवाई जा रही जिससे पूरे नगर में अलाव जलवाए जा सकते है । लेकिन सारी लकड़ी जादू की तरह बिना जले कहाँ ग़ायब हो जाती है ये कोई नही जानता । जबकि सर्दी की वजह से बाजार जाने वाले कई लोगों की हालत तक खराब हो गई अगर उनको अलाव का सहारा मिल जाता तो उनको अस्पताल में भर्ती ना होना पड़ता । लेकिन यह बात तो जायज है कि अगर बाजार में सर्दी से किसी की मौत हो गई तो नगर पंचायत उसके हिस्से की लकड़ियां कहाँ जलाएगई इसका अनुमान हर कोई लगा सकता है। लेकिन वही नगर पंचायत के सूत्रों की माने तो नगर पंचायत के मुताबिक नगर में कोई रहता ही तो नगर पंचायत काम किसके लिए करे । तो शायद नगर पंचायत ने कोइ सपना देख लिया जिसमे नगर में जनता नही दिख रही तो अलाव जलवाने की कोई जरूरत ही नही।
What's Your Reaction?