प्रधान के सौतेले व्यवहार से आमरास्ता में किच किच पर नहीं सुनवाई

Jan 17, 2024 - 18:36
 0  58
प्रधान के सौतेले व्यवहार से आमरास्ता में किच किच पर नहीं सुनवाई
माधौगढ तहसील की ग्राम पंचायत कुंडऊ के मजरा भाऊपुरा में आम रास्ते में लगातार दस वर्षों से नालियां और खड़ंजा टूटने से गन्दा पानी आम रास्ते में भरने से कीचड़ और दलदल हो गया है। जिसमें कि बेचारे बच्चे और महिलाओं को हर दिन गिरना फिसलना पड़ता है। विकास मिश्रा रामकुमार शिवम् दीक्षित कृष्ण कुमार नरेंद्र राघवेन्द्र चौहान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यह आम रास्ता करीब चौदह ग्राम पंचायतों को जोड़ने का काम करती है। प्रधान रामकुमार कुशवाहा चूंकि कुंडऊ ग्राम पंचायत के है हम लोग उसी गांव के मजरे में आते हैं।वह हमारे गांव के साथ सौतेलेपन का व्यवहार करते हैं हम लोगों हजारों मर्तबा उक्त रास्ते को सुधरवाए जाने की बात कही पर वह नहीं सुनता है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा कोई दिन बाकी नहीं जाता है कि जिस दिन बच्चे और औरतें तो छोड़िए बडे लोग वाहनों समेत गिरते उठते नजर आते हैं। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की हैं कि उक्त आम रास्ते को सीसी इंटरलोकिंग कराई जाए।वहीं उक्त रास्ते के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar