बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया बसपाइयों ने

Jan 15, 2024 - 19:50
 0  27
बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया बसपाइयों ने
बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया बसपाइयों ने 0 देश को शोषण व अत्याचार से मुक्त कर विकसित भारत बनाने में बहन जी सक्षम-चैनसुख भारती 0 पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में बसपा की जीत के लिए जूझना होगा-विजय चौधरी उरई(जालौन)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उतरप्रदेश बहिन कुमारी मायावती के 68 वें जन्मदिन व कल्याणकारी दिवस के रूप में सोमवार को रघुवीर धाम में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आए बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश पाल मुख्य कोआडीनेटर झाँसी मंडल ने कहा कि बहन जी ही देश को विकास के रास्ते पर ला सकती हैं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चैनसुख भारती ने कहा कि देश में बहुजन समाज के लोगों को शोषण अत्याचार से मुक्ति दिलाने में बहन मायावती सक्षम है और अगर वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो निश्चित ही दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही सर्व समाज के उत्थान को बल मिलेगा। नगर पालिका परिषद उरई अध्यक्ष एवं वरिष्ठ बसपा नेता विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट़ जाना होगा और बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर काम करना होगा। अध्यक्षता धीरेन्द्र चौधरी जिलाध्यक्ष नें की। कार्यक्रम में डॉ ब्रजेश जाटव मुख्य कोआडीनेटर झाँसी मंडल विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार गौतम, जगदीश प्रजापति जमीर आलम, छुन्ना पाल, श्रीपाल अहिरवार, संजय भदोरिया जगजीवन अहिरवार, महेंद्र प्रताप सिंह मंडल प्रभारी झाँसी, सुरेश तिवारी,इसरार खान,रफीउद्दीन उर्फ़ पन्नू,अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौंरा, मनोज ज्ञागिक जिला पंचायत सदस्य गढ़र, कैलाश राजपुत जिला पंचायत सदस्य ऐर, शैलेन्द्र शिरोमणि पूर्व जिला अध्यक्ष,,जितेन्द्र दोहरे,डॉ देवेंद्र कुमार, अल्ताफ खान, परशुराम दोहरे, किशुनलाल पाल विधानसभा अध्यक्ष उरई, बृजेश गौतम विधानसभा अध्यक्ष कालपी राजेश तिवारी भुआ, जितेन्द्र राय, अवधेश निरंजन अवधेश निरंजन प्रदीप यादव रविंद्र सिंह राजावत, जितेन्द्र दयालु,,सगीर अली ने विचार रखे। संगीत कलाकार अरविंद बौद्ध के द्वारा बहिन मायावती के गीत गाकर अब बहिन मायावती को दिल्ली भेजना है। सुनाकर चारो तरफ तालियों की गूंज उठी। मंच का संचालन उदयवीर सिंह दोहरे नें किया। इस अवसर पर कन्हैया लाल कुशवाहा,रामकिशुन डंडा वाले,जितेन्द्र चौधरी उर्फ़ नन्ना चौरसी, चौधरी नंदलाल भारती,महेश मटरा दीपू विनौरा, शैलेन्द्र गौतम दमरास,सहित हजारों की संख्या में बसपा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सुबह बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। फोटो परिचय-जन्मोत्सव को संबोधित करते बसपा मिशनरी नेता इसरार खान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar