जालौन (उरई)।उरई जालौन मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास तेज तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण परिवहन विभाग तकनीकी कर्मचारी की मौके पर मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर खंदक में जा गिरी। राहगीरों ने एम्बुलेंस के माध्यम से स्कूटी सवार को अस्पताल भेजा गया।
परिवहन विभाग में तकनीकी कर्मचारी अमित कुमार गौतम 45 वर्ष पुत्र रतीराम निवासी चिमनदुबे शुक्रवार की रात नौकरी करके लगभग साढ़े 9 बजे स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। उरई जालौन मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खंदक में जा गिरी। मौके पर ग्रामीण रामकुमार बाथम, पुनीत दुबे आदि ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर अमित कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लगते हैं पुलिस अस्पताल पहुंच गयी तथा पूछताछ के बाद घटना स्थल पर पहुंच गयी। ग्रामीणों के अनुसार कार में सवार युवक शराब पी रहे थे तथा उसमें बोतल व ग्लास मौजूद थे। घटना की सूचना लगते हैं मृतक की पत्नी रश्मी व बेटी एम ई गौतम 12 वर्ष, ए सी गौतम 10 वर्ष व बेटा निश्चय 8 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपित कार को खंदक से निकल कर कोतवाली ले आयी है।