उत्तर प्रदेश। यूपी बोर्ड यानी माध्यमिक शिक्षा परिषद अब डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज शनिवार को यूपी बोर्ड पूरी तरह से हाईटेक हो गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने "समाधान पोर्टल" लांच किया। रिमोट दबाकर उन्होंने इस पोर्टल का शुभारंभ किया। अब प्रदेश भर के छात्र घर बैठे ऑनलाइन मार्कशीट आदि प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बार कोड भी लांच किया गया है। samadhan.upmsp.edu.in वेबसाइट पर छात्रों की हर समस्या का समाधान होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं को यूपी बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा। वह घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और उनकी मूल प्रमाण पत्र या द्वितीय प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस पोर्टल पर 13 प्रकार की सुविधाएं छात्र छात्राओं को मिल सकेंगी। खास बात यह है कि सभी समस्याओं का समाधान महज 15 दिन के अंदर करना अनिवार्य होगा।
पोर्टल पर उपलब्ध हैं यह सुविधाएं
मार्कशीट की मूल प्रमाण पत्र जारी करना। प्रमाण पत्र जारी करना। मूल अंक पत्र जारी करना। अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना, संशोधित प्रमाण पत्र व अंक पत्र जारी करना, निरस्त परीक्षाफल का निराकरण करना, रोके गए परीक्षाफल का निराकरण करना, अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल का संशोधन करना, बोर्ड की वेबसाइट पर वर्ष 2003 से वर्तमान वर्ष की परीक्षा से संबंधित डेटा अपडेट करना, माइग्रेशन प्रमाण पत्र जारी करना, विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रेषित अभिलेखों का सत्यापन किया जाना व किसी भी प्रकार की शिकायत का निस्तारण किया जाएगा।
जानिए, कैसे करेंगे ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले छात्र छात्राओं को samadhan.upmsp.edu.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद उन्हें एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी। इसके साथ ही उन्हें पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए उनकी यूजर आईडी एवं पासवर्ड भी उन्हें प्राप्त होगा। पंजीकरण हो जाने के बाद संबंधित छात्र को पोर्टल के माध्यम से ली जाने वाली सेवा का चयन करना होगा। इसके बाद आवेदन करने के लिए अन्य आवश्यक विवरणों को पोर्टल पर भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद छात्र की शिकायत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को स्वतः स्थानांतरित हो जाएगी। अब संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा ऑनलाइनप प्राप्त आवेदन को डाउनलोड करके 15 दिन में उसका निस्तारण करना होगा और इसकी सूचना उसी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।
पूरी प्रक्रिया को छात्र अपने पंजीकरण संख्या द्वारा किसी भी समय ट्रैक किया जा सकता है।