नगर पंचायत माधवगढ़ में लगभग 48.08 प्रतिशत वोट पड़े*

May 22, 2024 - 20:25
 0  33
नगर पंचायत माधवगढ़ में लगभग 48.08  प्रतिशत वोट पड़े*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, माधवगढ़(जालौन)। 20 मई 2024 को बूथ नंबर 153 में 509 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 1261 थी बूथ नंबर 154 में कुल 534 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 1029थी बूथ संख्या 155 में कल 467 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 1050 थी बूथ नंबर 156 में कल 365 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 772 थी बूथ संख्या 157 में कल 323 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 733 थी बूथ संख्या 158 में कुल वोट 318 पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 613 थी बूथ संख्या 159 में कुल वोट 387 पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 766 थी बूथ संख्या 160 में कल 538 वोट पड़े जबकि कल वोटो की संख्या 1055 थी बूथ संख्या 161 में कल 446 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 768 थी बूथ संख्या 162 में कुल 404 वोट पड़े जबकि कुल वोटो की संख्या 731 थी बूथ संख्या 163 में कुल वोट 575 पड़े या आपकी कल वोटो की संख्या 1075 थी इस प्रकार कल 9954 वोट में 4866 वोट पड़े इसका लगभग 48.8% शाम 6 बजे तक मतदान हुआ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न रहा किसी प्रकार की कोई अप्रिय दुर्घटना नहीं हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow