रोशनी ग्रुप के सरपरस्त एवं समाजसेवी युसूफ अंसारी ने आज 40 लोगों को बांटी रजाई 15 दिनों के अंतराल 90 रजाई का हो चुका वितरण

Jan 9, 2024 - 20:03
 0  17
रोशनी ग्रुप के सरपरस्त एवं समाजसेवी युसूफ अंसारी ने आज 40 लोगों को बांटी रजाई 15 दिनों के अंतराल 90 रजाई का हो चुका वितरण
राकेश कुमार ० भीषण सर्दी, बारिश कोहरे के बीच में आम गरीबों की मदद के लिए आगे दिखे समाजसेवी अंसारी उरई (जालौन)।रोशनी ग्रुप के सरपरस्त एवं समाजसेवी युसूफ अंसारी ने आज 40 गरीब और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर दिखाया। आज मंगलवार भीषण सर्दी, बारिश कोहरे बीच में आम गरीबों की मदद के लिए आगे दिखे समाजसेवी युसुफ अंसारो ने प्रण उठाया इस साल सर्दी में कोई सर्दी से न ठिठुरे गरीब की मदद करना ही सबसे बड़ा पूण्य का काम है समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने अपने सहयोगी अनवार हुसैन, अशरफ अंसारी, रियाज अहमद, छोटू, आमिर अंसारी, आशिफ अंसारी, मुन्ना अंसारी, हाफिज शोएब अंसारी, शकीम अंसारी, शहीद अब्बा, यामीन अंसारी आदि ने मिलकर गरीब और असहाय लोगों में मुन्नी, तबुसुम, बिटोली, सीमा सहित दो दर्जन लोगों को रजाईयों का वितरण कर सर्दी से राहत पहुंचाने का काम कर दिखाया। सर्दी के मौसम रजाईयां पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी जिन्होंने समाजसेवी युसूफ अंसारी के परिवार को दुआएँ दी कि ऐसा नेक बंदा हर गरीब को मिलता रहे। इस मौके समाजसेवी यूसुफ़ अंसारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा उपकार है। उन्होंने कहा कि। ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड में ठिठुरने नहीं देगें।ऐसे लोगों की हर संभव मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar