जालौन में आज BJP सरकार को हटाने और निलंबित किए गए। सभी सांसदों को बहाल करने की मांग को लेकर सपा पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

Dec 22, 2023 - 20:19
 0  34
जालौन में आज BJP सरकार को हटाने और निलंबित किए गए। सभी सांसदों को बहाल करने की मांग को लेकर सपा पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
जालौन सपा पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया कलेक्ट्रेट परिसर उरई (उरई जालौन) उरई: आज जिला जालौन समाजवादी पार्टी द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर उरई में धरना प्रदर्शन किया और दिल्ली में सांसदों लोकसभा में सरकार के सामने प्रश्न पूछ दिए इसी को लेकर सरकार ने 142 सांसदों को लोकसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया। इंडिया गठबंधन के लोकसभा में सवाल पूछने पर असंवैधानिक तरीके से निलंबित किए गए । सांसदों के पक्ष में और भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला जालौन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर उरई पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर भारतीय जनता पार्टी सरकार को हटाने और निलंबित किए गए। सभी सांसदों को बहाल करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जालौन को सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में समाजवादी पार्टी ने कहा है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, और देश की जनता लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर लोकसभा के लिए सांसदों का चुनाव करती है। जो लोकसभा के अंदर जनता की आवाज को रख सके लेकिन देश में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वह पूर्ण रूप से तानाशाह है। वह ना तो लोकतंत्र को मानती है, ना संविधान को। जिस प्रकार से लोकतंत्र में संवैधानिक तरीके से विपक्ष के सांसद अपने सवाल पूछ रहे थे, वह सरकार को अच्छा नहीं लगा और विपक्ष के 142 सांसदों को लोकसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया। समाजवादी पार्टी सरकार के इस कृत्य की निंदा करती है । समाजवादी पार्टी और गठबंधन के नेताओं ने भारत सरकार के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बर्खास्त किया जाए और असंवैधानिक तरीके से किए गए सांसदों के निलंबन वापस लिए जाएं। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल,पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत , पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव , पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपांशु समाधियां, श्याम सुंदर चौधरी, रेहान सिद्दीकी, विनय पाठक , मानसिंह पाल, जमालुद्दीन,जीवन प्रताप बाल्मीकि, जैनुलाबदीन, सुदामा दीक्षित अनुज मिश्रा, देवेंद्र शुक्ला, गिरेंद्र सिंह, महेश सर द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह मानसिंह पाल, वीरेंद्र सिंह यादव,अतर सिंह राठौर, अशोक महावली, महेश चंद्र विश्वकर्मा, वीरेंद्र सिंह यादव, राघवेंद्र आमखेड़ा, नत्थू कुशवाहा, संजीव रेड्डी, राघवेंद्र सिंह गुर्जर,मैयादीन पांचाल, जयदेव सिंह यादव परमात्मा चरण फौजी विजय निस्वा, उम्मेद यादव, अमीन खान, उर्मिला सोनकर, मांडवी निरंजन, कुसुम लता सक्सेना मीरा राठौर राजकुमारी यादव रश्मि पाल त्रिवेणी प्रजापति गुडडी पटेल, रेखा परिहार, संतोषी प्रजापति, तेजसिंह पाल, माता प्रसाद पाल, जितेंद्र फौजी, अशरफ मंसूरी, जय वीर यादव, जयशंकर द्विवेदी,उमेश यादव संदीप यादव, मयंक जाटव, बब्बू पाल, अजीत यादव, चुन्ना हुसैन, कपिल गुमावली, देवेंद्र चौधरी, सुनील पाल, दिनेश यादव छोटू टाइगर हरिश्चंद्र यादव संजू कठेरिया सनी यादव सेंटू यादव राजू सेंगर जीनू कोरी, हबीब खान कम करीमी सौरभ गुर्जर, जाकिर सिद्दीकी, दीपू यादव, जब्बार शाह, सत्येंद्र गुर्जर, इमरान उल्ला,पान सिंह पाल, अर्जुन राठौर,जेपी राठौर, प्रदीप खरे, सहित सैकड़ों सपा और इंडिया गठबंधन के नेता शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow