!! अभी भी जमीर जिंदा है लोगों के दिलों में........., गलती से अकाउंट में दो बार ट्रांसफर हुए 49 हजार रुपए, इम्मानदारी की मिसाल बनी एक महिला 49 हज़ार रुपये किये वापिस, किया गया सम्मानित..........!!

Apr 29, 2024 - 18:29
Apr 30, 2024 - 10:26
 0  26
!! अभी भी जमीर जिंदा है लोगों के दिलों में........., गलती से अकाउंट में दो बार ट्रांसफर हुए 49 हजार रुपए, इम्मानदारी की मिसाल बनी एक महिला 49 हज़ार रुपये किये वापिस, किया गया सम्मानित..........!!

 माधौगढ़ ! जालौन ! लोगों की दिलों में अभी भी जमीर जिंदा है,तभी तो बैंक कैशियर की गलती से मिले 49 हजार रुपये को बैंक में अपने बेटे के साथ वापिस करने चली गयी। ईमानदारी की मिसाल बनी महिला को बैंक मैंनेजर ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मामला माधौगढ़ भारतीय स्टेट बैंक का है,जहां कामना देवी पत्नी स्व0 दंगल सिंह तोमर ने अपने खाते से 49 हजार रुपये निकाले। लेकिन कैशियर की भूल से 49 हजार रुपये दो बार दे दिए गए। महिला को पता ही नहीं चला लेकिन जब घर पहुंच कर उसने बेटे सोनू तोमर को पैसे दिए तो उसे अंदाजा हो गया कि कैशियर से भूल हो गयी,उसने तुरंत मां को बैंक ले जाकर बैंक मैंनेजर को पैसे वापिस किये। तब तक कैशियर को एहसास भी नहीं था कि उससे 49 हजार रुपये ज्यादा देने की भूल हो गयी है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने महिला की ईमानदारी को देखते हुए उसे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से ऐसे ही ईमानदार व्यवहार की अपेक्षा की है, क्योंकि बैंक कर्मियों से काम के दबाव में कई बार मिस्टेक हो जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow