राम मन्दिर निर्माण के लिए नगर में पहुँचें चावल ।

Dec 21, 2023 - 22:28
 0  12
राम मन्दिर निर्माण के लिए नगर में पहुँचें चावल ।
रिपोर्ट बबलू सेंगर - जालौन। प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में विराजमान होने के दिन 22 जनवरी को भक्तों को अयोध्या पहुंचने के लिए घर घर पीले चावल भेजे जाएंगे। भक्तों को घर पहुंचाने के लिए आज चावल नगर में पहुंच गए हैं। इन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। स्वयं सेवकों के माध्यम से इन्हें आमंत्रित करने घर घर भेजा जाएगा। अगले माह 22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में विराजमान होगें। इस धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में आमंत्रित करने के पावन नगरी अयोध्या से पीले चावल नगर में पहुंच गए हैं। अयोध्घ्या से आए इन चावलों को पेट्रोल पंप वाले श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर में ले जाए गए। यहां से ससम्मान ढोल नगाड़े की ध्वनि के साथ स्वयं सेवक शशिकांत द्विवेदी सिर पर उन्हें रखकर कांजी हाउस होते हुए पानी की टंकी के बगल से होते हुए शोभायात्रा के साथ आरएसएस कार्यालय मोहल्ला फर्दनवीस ले गए। उन्हें संघ कार्यालय पर सुरक्षित रखा गया है। अयोध्या से आए इन चावलों को आमंत्रण स्वरूप स्वयं सेवक घर घर पहुंचाएंगे और लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने का निवेदन करेंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अनुराग तिवारी, रामेंद्र गुप्ता, राजा सिंह सेंगर गधेला, मृदुल पाटकार, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, मानवेंद्र सिंह परिहार, विनय निगम, कपिल सोनी, कार्तिक, अशोक कौशल, रामजी, रमेश हूंका, आशीष सोनी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow