*स्नेहलता रायपुरिया, संवाददाता-राकेश कुमार*
माधौगढ़ (जालौन): खंड विकास परिसर माधौगढ़ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उप चुनाव दौरान पहली बैठक का आयोजन हुआ जिसमें एम एल सी प्रतिनिधि रमाआरपी निरंजन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करने की आवश्यकता है क्षेत्रीय जलमग्न की स्थिति को देखते हुए विकास कार्यों में विराम की स्थिति बन गयी है इन सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है पात्रों को आवास की जरूरत है तो गाँवो में मुक्ति धाम की स्थिति भी दैनीय है इन सब पर कार्य में तेजी आनी चाहिए। जबकि उन्होंने कहाकि ब्लाक प्रमुख चुनाव भी संघर्ष पूर्ण रहा है एवं कई कार्य अधर में लटके है जबकि अब समय भी ज्यादा नही बचा है इस तौर पर अब तेजी दिखानी चाहिए तो उन्होंने खंड विकास विकास परिसर पर भी निशाना साधा उन्होंने कहाकि परिसर में बैठक हॉल भी नही है ताकि उसमे बैठक सम्पन्न हो सके एवं उन्होंने कहाकि बैठक हॉल के लिए हम सहयोग करने के लिए तैयार है स्थिति सतत न होने पर लोगों को खड़े होकर ही बैठक करनी पड़ती है तो उन्होंने महिलाओं को लेकर भी बड़ी बात कह डाली उन्होंने कहाकि महिलाओं को घूंघट छोड़कर मैदान में आगे आना चाहिए मातृशक्ति को बैठक का हिस्सा होना चाहिए। आज विकास खंड माधौगढ़ में लगभग 20 महिला प्रधान व 18 बीडीसी महिला प्रत्याशी है जिन्होंने इस बैठक में आकर अपनी सहभागिता नही निभायी है। एवं बैठक में ब्लाक प्रमुख मोहित दोहरे ने काम में तेजी लाने के लिए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कहाकि अपनी अपनी कार्ययोजनाएँ नोट करवाएं ताकि समय पर कार्य कराया जा सके चुनाव के दौरान कई कार्य लंबित पड़े है जिन्हें गति मिलने की आवश्यकता है ताकि कार्य समय पर होने पर विकास की गति नजर आए।इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा,ए,डी,ओ,पंचायत, महावीर शरण गुप्ता, जे,ई,आर,ई, एस सुरेन्द्र कुमार,विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह, सतेन्द्र भदौरिया, अमित बादल,शिवम सिंह, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह काक्का, मोहित गुप्ता, दीपक दोहरे, प्रधान रामकुमार कुशवाहा, अनिल कुमार राजावत, अरविंद गुप्ता,बडी संख्या में मौजूद रहे l