कृषक कृषि यंत्रों हेतु आनलाइन विकास खण्ड वार आवेदन करें 20 दिसम्बर तक : उपकृषि निदेशक
उरई(जालौन)।उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम ने जनपद के कृषक भाईयो को बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, एवं प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ज्यू योजनान्तर्गत कृषि यन्त्र / कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यन्त्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक इत्यादि के आवेदन हेतु वर्ष 2024-25 हेतु बुकिंग दिनांक 6 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 3 बजे से दिनांक 20 दिसम्बर 2024 रात्रि 12 बजे तक की जायेगी। बुकिंग हेतु विभागीय दर्शन पोर्टल www.agriculture.up.gov.inपर "यन्त्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें" लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कृषि यंत्रों के आवेदन हेतु बुकिंग प्रक्रिया के सम्बंध में बताया कि बुकिंग करने के लिये किसान अपने या अपने परिवार (ब्लड रिलेशन) के ही मोबाईल नम्बर का इस्तेमाल करें, निर्धारित लक्ष्यों की सीमा तक अनुदान का लाभ, रू0 10001 (दस हजार एक) से रू0 100000 (एक लाख) तक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि रू० 2500 होगी। रू0 100000 (एक लाख) से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि रू0 5000 होगी, आवेदन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी, कृषक यत्रों की बुकिगं करते समय अनुदान सं0-11 (सामान्य), अनुदान सं0-83 (अनु० जाति) एवं अनुदान सं०- 81 (अनु० जनजाति) अपनी जाति के अनुसार ही अनुदान संख्यावार बुकिंग करें। उन्होंने बताया कि कृषि ड्रोन (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन) एंव कस्टम हायरिंग सेन्टर (इन-सीटू) की बुकिंग/आवेदन कृषि विभाग के नव विकसित दर्शन पोर्टल की www.agridarshan.up.gov.in लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन विकासखण्डवार आवेदन किया जायेगा।
What's Your Reaction?