पति द्वारा पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या, पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, घटनास्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार
उरई (जालौन)।थाना सिरसा कलार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकरी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व एक व्यक्ति की हत्या कर देने की सूचना पर थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है एवं आरोपी को हिरासत में लेकर पूँछतांछ की जा रही है । इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जालौन द्वारा बाइट देते हुए जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी कुंवर सिंह अहिरवार उर्फ ललू पुत्र श्याम द्वारा बीती रात अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को रंग रेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लेने दोनों की हत्या कर दी गई।जिसे सिरसा कलार थाना पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जिससेच पूंछतांछ की जा रही है। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा थाना सिरसाकलार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम टिकरी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व एक व्यक्ति की हत्या की घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?