*डीएम द्वारा विकास भवन सभागार में बैंकों में ऋण जमा अनुपात एवं एनपीए की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Nov 28, 2024 - 18:31
 0  8
*डीएम द्वारा विकास भवन सभागार में बैंकों में ऋण जमा अनुपात एवं एनपीए की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैंकों के ऋण जमा अनुपात एवं एनपीए की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऋण जमा अनुपात में खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी सभी बैंकर्स को ऋण योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष वार्षिक ऋण योजना की प्राप्ति के लिए समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बैंकों को जिले के ऋण जमा अनुपात को राष्ट्रीय औसत 60.00 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये। सभी बैंकों जिनके ऋण जमा अनुपात 60% से कम पाए गए उन सभी बैंकों को निर्देश दिए गए कि इसे 60% पर ले आये इसके लिए बैंकों को निर्देश दिये गए कि बैंक ऋण प्रदान करने में प्रगति लाये और वार्षिक ऋण योजना के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण प्रदान करें। जिलाधिकरी ने सभी बैंकों को निर्देश दिये गए कि एनपीए की वसूली के लिए समुचित प्रयास करें तथा आर सी के सापेक्ष कार्यवाही yकरवा कर ऋण वसूली में तेजी लायें. इसके लिए बैंकों को सम्बंधित तहसील एवं ब्लाक अधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर वसूली करवाने के निर्देश दिये गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर संदीप सिन्हा व सभी बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow