ट्रक चालकों की हड़ताल से नही हुई हरी मटर की ख़रीद

Jan 2, 2024 - 22:45
 0  12
ट्रक चालकों की हड़ताल से नही हुई हरी मटर की ख़रीद
रिपोर्ट - बबलू सेंगर जालौन। हरी मटर की फली के सीजन में ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते किसानों को मंडी में मटर की फली लाने से रोक दिया गया है। जो ट्रक मंडी में आ चुके थे वह भी मंडी में ही खड़े हैं। सोमवार को बसों का भी संचालन नहीं हुआ। यात्रियों के लिए ऑटो ही सहारा बने रहे। इस समय हरी मटर की फली का सीजन चल रहा है। नगर क्षेत्र हरी मटर के व्यापार का प्रमुख क्षेत्र है। जालौन नगर से हरी मटर की फली पूरे देश में जाती है। सीजन में प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रक हरी की मटर की फलियों को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं। लेकिन पूरे देश में मटर की आपूर्ति करने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले ट्रक व उनके चालक हिट एंड रन केस के नए नियमों को लेकर हड़ताल पर हैं। ऐसे में बड़े वाहनों का संचालन बंद हो गया है। ऐसे में मंडी के व्यापारी मटर की फली की खरीद फरोख्त भी नहीं कर रहे हैं। दो दिन से खरीद फरोख्त बंद होने से किसान भी चिंतित हैं। मंडी में खड़े ट्रक चालक शाहिद बरेली, विशाल मुजफ्फरनगर, जाहिद बागपत, शाहरूख रामपुर, नीलू पाल नोएडा, शौकीन सोनीपत, सुधीर मुजफ्फरनगर ने बताया कि नए नियम के तहत दुर्घटना होने पर वाहन चालक को 10 साल की जेल और सात लाख रुपये जुर्माना देना होगा। वाहन चालक पांच सात हजार रुपये प्रतिमाह पाता है। ऐसे में वह सात लाख रुपये कैसे जुटा जाएगा। सरकार को नियमों में छूट देनी चाहिए। उधर, व्यापारी सुलेमान राईन, शाहरूख राईन, जमालू राईन, सोहराब राईन ने बताया कि जब ट्रक चालक ही माल की लोडिंग नहीं कर रहे हैं। तो वह मटर की खरीद कर क्या करेंगे। यदि खरीद भी लेंगे तो वह दुकान रखी हुई ही सड़ जाएगी। इसलिए अभी मटर की खरीद नहीं की जा रही है। इस संदर्भ में मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हड़ताल की स्थिति को देखते हुए किसानों से अभी मंडी में हरी मटर की फलियां न लाने के लिए कहा गया है। आगे जो स्थिति बनेगी उसके अनुसार किसानों को सूचित कर दिया जाएगा। वहीं, हिट एंड रंड केस में नए कानून को लेकर दो दिन से सभी प्रकार के बड़े वाहनों का संचालन बंद रहा। जो लोग यात्रा करना चाहते थे उन्हें ऑटो पर ही यात्रा करनी पड़ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow