वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर डिक्सबिन, कम्बल - शाल वितरण करती नगर पंचायत अध्यक्ष- गायत्री वर्मा,एवं जीवन लीला पर प्रकाश डालते निवर्तमान अध्यक्ष- शैलेंद्र सिंह
रामपुरा lजालौन l अमर शहीद वीरांगना रानी झलकारी बाई जी की जयंती नगर पंचायत रामपुरा में मुख्य अतिथि- आई, टी आई प्रधानाचार्य वर्मा जी भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा शुक्ला नेता जी (कुठौंद) वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर चेयरमेन गायत्री वर्मा जी ने झलकारी बाई जी का जन्म स्वच्छता दिवस के रुप में मनाकर डिक्सबिन, कम्बल - शाल वितरण कर चेयरमेन प्रतिनिधि ओमप्रकाश ने लाभार्थियों एवं सभासदों को माला पहनकर कर सम्मानित किया निर्वतमान चेयरमेन शैलेन्द्र सिंह राजावत ने झलकारी बाई के इतिहास के बारे में जनमानस लोगों को बताया वीरांगना मातृशक्ति को उनकी जन्म जयंती पर शत-शत नमन शौर्य पराक्रम, साहस और श्रेष्ठता की प्रतिमूर्ति, महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई जी की सेना में महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति अमर शहीद वीरांगना रानी झलकारी बाई जी का जन्म दलित समाज में 22 नम्बर 1830 में झांसी जिले में हुआ था उन्होंने अपना इतिहास में नाम अंकित कराया ऐसी वीरांगना नारी को हम सब कोटि-कोटि नमन करते हैं कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य एलo पीo शाक्य , भगीरथ, नेक्शे हरिशंकर नारोल, छोटे शाक्य एवं सभासद, नगर पंचायत के कर्मचारी व नगर के सैकड़ों जनमानस लोग उपस्थित रहें!
What's Your Reaction?