सयुस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के आवास पर हुआ कन्या भोज

Nov 23, 2024 - 08:02
 0  7
सयुस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के आवास पर  हुआ कन्या भोज
नेता जी की जयंती पर कन्या के धोये चरण जालौन ।पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र, संरक्षक एवं संस्थापक समाजवादी पार्टी,पद्म विभूषण से सम्मानित नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल कन्या भोज का आयोजन सिद्धार्थ यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा के आवास जालौन नगर में कन्याओं के पैर धोकर तिलक कर भोजन कराया और कन्याओं को कोपी पेंसिल और भेंट पत्र भेंट किए और कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर सयुस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने कहा कि समाजवादियों को मुलायम सिंह की सोच और उनकी विचारधारा को बढ़ाना है और अखिलेश यादव के हांथो को मजबूत बनाना है 2027 में फिर से प्रदेश में सपा की सरकार बनानी है इस मौके पर फ़रहद उल्ला,लल्ला यादव,अनुपम गुर्जर,दिनेश जैसारी,हिमांशु ठाकुर,विश्वजीत गुर्जर,आशिव मंसूरी,कपिल गुमाउली,गिर्राज कुशवाहा,शम्भू व्यास,लोकेन्द्र पटेल,पंकज यादव,नीरज कुशवाहा,इसरार सिद्दकी,हनी यादव, शाहरुख खान,आदर्श अहीरवार,पवन सेंगर,फानीश खान,कृष्णा ताम्रकार,राजा सोनी,मोहसिन खान,इमरान खान,उबेश खान,अभय प्रजापति,हिमांशु भदौरिया,मंगल यादव,प्रदुम यादव,अतुल व्यास,अभिषेक (अंडा),हर्ष पटेल,सोम यादव, दीपेंद्र यादव आदि सैकडो लोग मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow