जिला एकीकरण समिति नें नेतृव में वीरांगना झलकारी बाई जयंती मनाई गई

Nov 23, 2024 - 08:03
 0  6
जिला एकीकरण समिति नें नेतृव में वीरांगना झलकारी बाई जयंती मनाई गई
विभिन्न स्कूल के बच्चों नें निकाली झांकी उरई, जालौन। जिला एकीकरण समिति जनपद जालौन के तत्वाधान में वीरांगना झलकारी बाई जयंती के अवसर पर बिशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसका नेतृव जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी नें किया। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित,मौजूद रही। यह शोभायात्रा उरई के मुख्य मार्गो से होकर निकली। यह शोभा यात्रा टाउन हाल प्रांगण से शुरू होकर कोंच बस स्टैंड पर झलकारी बाई चौराहे पर समाप्त हुई। अतिथियों नें वीरांगना झलकारी बाई स्टेचू पर पुष्पांजलि अर्पित किया। यह रैली में 15 स्कूल के बच्चों नें भाग लिया था।सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों के द्वारा घोष (बैंड बाजा आकर्षित रहा) जिसमें एस आर इंटर कॉलेज, जयपुरिया स्कूल , मॉर्निंग स्टार स्कूल,मुस्कान इंस्टिट्यूट, सिद्धि विनायक कॉलेज के के बच्चों झंकिया निकाली। व्यापारियों, सामाजिक सेवियों नें झाकियों का जगह जगह स्वागत किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी नें कहां कि कि झलकारी बाई का जन्म एक साधारण कोली परिवार में हुआ था। वे एक साधारण सैनिक की तरह रानी लक्ष्मीबाई की सेना में शामिल हुई थी। लेकिन बाद में वह रानी लक्ष्मीबाई की विशेष सलाहकार एवं महिला सेना की सेनापति बनी और महत्वपूर्ण निर्णयों में भी भाग लेने लगी। उनका जीवन और विशेष रूप से ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ उनके लड़ने की कला को बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि पूरा भारत हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश तिवारी,दिलीप दुबे,रामलखन औचित्य, विवेक कुशवाहा, महेंद्र भाटिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता अलीम सर, लक्षमण दास बाबानी, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर,अशोक राठौर, डॉ सीपी गुप्ता, युद्धवीर सिंह कंथरिया, वकार अहमद, पूर्व सैनिक अखिलेश नगाईच, धर्म गुरु छत्रुघन सेंगर, श्री मती शशि सोमेन्द्र सिंह, डॉ ममता स्वर्णकार,शीतल सिंह सेंगर पूजा सिंह सेंगर, श्रद्धा सेंगर, एड मंजू रानी वर्मा, डॉ अंकुर शुक्ला महेंद्र सिंह,रमाकांत द्विवेदी,कामता प्रसाद वर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow