उ.प्र.कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवा योजन कार्यालय उरई के संयुक्त तत्वावधान में आईटीआई उरई में वृहद रोजगार मेला का आयोजन 12 नवंबर को होगा : प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप
उरई(जालौन)।प्रधानाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय उरई (जालौन) के संयुक्त तत्वधान में दिनाँक 12 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 03:30 बजे तक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। उक्त रोजगार मेले में जनपद के साथ साथ अन्य स्थानों की लगभग 25 से 30 नामी गिरामी कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। रोजगार मेले में 18 से 45 वर्ष तक के हाईस्कूल, इण्टरमीडएट, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, पॉलीटेक्निक के साथ- साथ कौशल विकास एवं पी०एम० के०वी०वाई0 के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं का चयन किया जायेगा। मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने रिज्यूम के साथ समस्त शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर प्रतिभाग करें।
What's Your Reaction?