खाद की किल्लत होने के कारण किसानों में घमासान, छिड़ा युद्ध सोशल मीडिया पर जमकर हुई खबर वायरल
जालौन विकास खण्ड रामपुरा की साधन सहकारी समिति मानपुरा पर खाद बाटने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों में आपस मे लात घुसे चले।आज सघन सहकारी समिति मानपुरा में किसानों में पहले खाद मुझे दो पहले मुझे दो को लेकर झगड़ा हो गया। उक्त बात को लेकर किसान आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई दिए। किसान पहले खाद पाने के चक्कर में एक-दूसरे पर ही बरस गए और लात, घूंसे और चप्पल चलाने लगे। किसानों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। *ये है पूरा मामला* साधन सहकारी समिति मानपुरा पर सचिव गौरव द्वारा मंगलवार को खाद का वितरण की जा रहा था। खाद पाने के लिए किसान लाइन लगाकर खड़े हुए थे। इसी दौरान लाइन में लगे कुछ किसान धक्का-मुक्की कर ‘पहले हमें खाद दो’ कहने लगे जिसे सुन बाकि किसान आक्रोशित हो गए। आक्रोशित किसान देखते ही देखते एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। उन्होंने एक दूसरे पर जमकर लात, घूंसे और चप्पल चलाए। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उमरी चौकी इंचार्ज को दी गई। सूचना पाने के काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था। सघन सहकारी समिति मानपुरा के सचिव गौरव ने बताया कि किसानों में आपस मे खाद लेने को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस को सूचना की गई। जिसके बाद ही सघन सहकारी समिति पर हालात सामान्य हुए। वही किसानों ने बताया है कि सचिव अपने चहेते को खाद का वितरण करता है
What's Your Reaction?