एप के माध्यम से फर्जी भुगतान दिखाकर डलवाया लाखों का डीजल व पेट्रोल

Oct 28, 2024 - 20:07
 0  18
एप के माध्यम से फर्जी भुगतान दिखाकर डलवाया लाखों का डीजल व पेट्रोल
जालौन (उरई)।एप के माध्यम से फर्जी भुगतान की डिटेल दिखाकर युवक ने अपने व अपने साथियों की गाड़ियों में 3 लाख 5 हजार का पैट्रोल व डीजल डलवा लिया। जब पैट्रोल पम्प मालिक ने खाता चैक किया तो कोई भुगतान नहीं दिखा। डीजल पैट्रोल के भुगतान के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा की शिकायत पैट्रोल पम्प मालिक ने पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है । आये दिन ठगी के नये मामले प्रकाश में आ रहे हैं। एक मामला फर्जी भुगतान डिटेल दिखाकर पैट्रोल डीजल भरवाने का आया है। बेतवा फियूल्स पैट्रोल पम्प के मालिक आलोक तिवारी पुत्र प्रताप नारायण निवासी मोहल्ला जोशियाना ने बताया कि उनका एसार कम्पनी का पैट्रोल पम्प भिटारा के पास संचालित है। पैट्रोल पम्प के मालिक ने पुलिस को बताया कि सिक्की पुत्र बबलू निवासी बापूसाहब ने 3 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच अपने साथी शिवम, कृष्णा पंडित, गौरव, आशीष, संदीप आदि की गाड़ियों में 3 लाख 5 हजार रुपए का पैट्रोल व डीजल डलवा लिया। मालिक ने बताया कि सिक्की ने उन्हें धोखा देकर वेजा मेल से भुगतान दिखाकर पैट्रोल डीजल भरवाते रहे। जब उन्होंने अपने खाते को चैक किया तो उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था। जब पैसा न आने पर उन्होंने सिक्की को बार बार फोन किया तथा बुलाया किन्तु वह नहीं आ रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर पैट्रोल पम्प का पैसा दिलवाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow