*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त व डीएम के निर्देश पर एसडीएम कालपी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा कालपी नगर के कई प्रतिष्ठानों के भरे गए नमूने*

Oct 27, 2024 - 22:25
 0  21
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त व डीएम के निर्देश पर एसडीएम कालपी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा कालपी नगर के कई प्रतिष्ठानों के भरे गए नमूने*
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई (जालौन)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में जालोम उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार संखवार, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगामी दीवाली पर्व व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य कारोबार कर्ता संजय माथुर स्थान टरनन गंज कालपी के प्रतिष्ठान से गुलाब जामून (मिक्स पाउडर) का नमूना लिया गया। खाद्य कारोबारकर्ता अमित पुरवार स्थान टरनन कालपी के प्रतिष्टान से मिर्च पाउडर का नमूना भरा। खाद्य कारोबार कर्ता अनिल तिवारी स्थान टरननगंज कालपी के प्रतिष्ठान से घी का नमूना। खाद्य कारोबारकर्ता मो0 अनवार स्थान-टरननगंज कालपी के प्रतिष्ठान से मिठाई का नमूना। कस्बा जालौन के देव नगर चौराहे पर स्थित मेसर्स कथूले स्वीट्स के खाद्य कारोबारकर्ता श्रीपाल के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना। कस्बा जालौन के देव नगर चैराहे पर स्थित खाद्य कारोबारकर्ता राहुल सिंह के प्रतिष्ठान से सूजी हलुआ का नमूना। जालौन स्थित मे0 गोवर्ध डेरी स्थान सब्जी मण्डी से मिश्रित दूध व खोया का नमूना। उक्त संग्रहित नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow