*सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की आईं शिकायतों के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई (जालौन)। नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों की सैनिक बंधु की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर समस्याओ का समाधान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में बैठक से प्राप्त गन लाइसेंस, रिन्यूवल सम्बंधी लम्बित प्रार्थना पत्रो का निराकरण किया गया है। उन्होंने समस्त भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण सम्बन्धित अधिकारी से कराया जाएगा। बैठक में लगभग 98 भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह ने अन्य जानकारी दी एवं समस्त आगन्तुको का आभार व्यक्त किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी उरई नेहा ब्याडवाल, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व समस्त भूतपूर्व सैनिक/आश्रित मौजूद रहे।
What's Your Reaction?