राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर की गई मरीजों की जांचll

Oct 16, 2024 - 11:46
 0  11
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर की गई मरीजों की जांचll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,, जालौन। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 157 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 38 लोगों में मानसिक बीमारी के लक्षण मिले। मरीजों को काउंसलिंग की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक कार्यक्रम के तहत पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने फीता काटकर किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए डॉ. केडी गुप्ता ने कहा कि नींद न आना, बुद्धि का कम विकास होना, उलझन, घबराहटए, मिर्गी के दौरे, किसी कार्य को बार.बार करना, साफ.सफाई अधिक करना, मन में उदासी, पढ़ाई में मन न लगना, नकारात्मक विचार आना, आत्महत्या के विचार आना, भूत प्रेत के साया का डर लगना, मोबाइल का अधिक प्रयोग करना, नशा करना आदि मानसिक समस्याओं के लक्षण हैं। इससे घबराएं नहीं और न ही किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में पड़ें। बल्कि यह लक्षण होने पर मानसिक रोग विशेषज्ञ की सलाह लें और इलाज कराएं। इस प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सकता है। डॉक्टरों की टीम में डॉ. राजीव दुबे, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. पीएन शर्मा, काउंसलर प्रीति राठौर, सचिन गुप्ता टीम ने मानसिक रोगियों का परीक्षण किया। इस दौरान 157 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 38 मरीजों में मानसिक बीमारियों के लक्षण पाए गए। जिनकी काउंसलिंग की गई और उन्हें निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। इस मौके पर अवधेश राजपूत, मणेन्द्र, अरविंद, कुवंर सिंह, शिशुपाल कुशवाहा, प्रदीप सक्सेना, यशवंत साहू, मोनू यादव, सरिता कुशवाहा, रूपेश साहू आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow