*
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,
रामपुरा,जालौन।विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा रामपुरा में दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम आयोजित कर शस्त्र पूजन किया गया।
रामपुरा नगर स्थित राजा चित्तर सिंह मैरिज हॉल मे आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आरती सोनी जी (टीहर) ने की । इस अवसर पर मातृशक्ति जिला संयोजिका डॉ रचना श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम का संचालन कर प्रस्तावना रखी इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉ सीमा जादौन जी ने कहा हमारी बहनों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास होना आवश्यक है ,डाक्टर सीमा ने कहा कि मातृशक्ति को तलवार से लेकर बंदूक व सभी प्रकार के अस्त्र शस्त्र संचालन में पारंगत होना चाहिए इसके लिए उन्हे दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के वर्ग में प्रशिक्षण करना होगा। उन्होंने सावधान किया कि विधर्मियों के चक्कर में नहीं पड़ना है और बुराई का डटकर मुकाबला करके विधर्मियों को सबक सिखाना है। हमारा भारत सोने की चिड़िया था इसका अर्थ है भारत की महिला भारत की प्रकृति एवं शक्तिस्वरूपा मां भवानी की प्रतिमूर्ति है अतः माताएं बहनें अपनी रक्षा स्वयं समर्थ हों। हमें अपनी मातृ भाषा हिंदी व संस्कृत पर गर्व करते हुए इसका ठीक से अध्ययन करें एवं आम बोलचाल में अपनी भाषा को ही व्यवहार में लाएं। महिलाओं को सच्चे मित्रों का ज्ञान होना आवश्यक है। सवस्थ मस्तिष्क के लिए उत्तम स्वास्थ्य होना भी आवश्यक है इसके लिए आहार में हरी सब्जी व खानपान स्वच्छ करें जिससे शारीरिक विकास ठीक से हो सके। उन्होने माता अहिल्या बाई होल्कर का उहाहरण देते कहा कि उन्होने समाज के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया और आज हम जातियों में बट जिसका फायदा मुगलों ने उठाया हमारे गौरव के प्रतीक मंदिरों पर आक्रमण किया और उन्हे तोड़कर सम्पत्ति लूटने का काम किया अतः प्रत्येक बालिका व स्त्रियों को वीरमाता अहिल्या बाई होल्कर जी के बारे में पढ़ने की आवश्यकता है । हम सब में सनातन हिंदू धर्म के लिए कुछ करने का भाव रहना जा हुए। संस्कृति व पुराने त्योहारों से कुछ सीखना है । हमारी माताओं एवं बहनों को सप्ताह में एक बार एक स्थान तय करके सत्संग करना आवश्यक है जिससे समाज में होने वाली गतिविधि पर ध्यान रखा जा सके।
कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड रामपुरा विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया इस अवसर पर रिया राजावत, नंदिनी सिकरवार, पूजा, लक्ष्मी, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री आचार्य तेजस प्रखंड अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता प्रखंड मंत्री सचिन सोनी "प्रचार प्रसार" प्रमुख- रमाकांत सोनी (टीहर) संदीप दुबे, मनीष जी, विक्रम सोनी बजरंग दल संयोजक बलराज याज्ञिक आदि उपस्थित रहे।