सिंध नदी में नहाते वक्त लापता युवक घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर तैरता हुआ मिला शव परिवार में मचा कोहराम ll

Oct 13, 2024 - 18:35
 0  110
सिंध नदी में नहाते वक्त लापता युवक घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर तैरता हुआ मिला शव परिवार में मचा कोहराम ll
नीतेश कुमार,,, रामपुरा जालौन । सिंद नदी नहाते समय पानी में डूबकर लापता हुए युवक का शव घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पानी में उतराता हुआ मिला है । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा में कल शनिवार को अपराह्न समय लगभग 3:00 बजे लालजीत सिंह सहित तीन युवक सिंद नदी में नहाते समय तेज धार के कारण पानी में डूब गए थे , जिसमें ग्रामीणों की सहायता से दो युवकों को बचा लिया गया था लेकिन तीसरे युवक लालजीत सिंह उर्फ लल्ला उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र लखपत सिंह को नहीं बचाया जा सका था । सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल, क्षेत्राधिकारी रामसिंह एवं थाना अध्यक्ष रामपुरा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और स्थानीय मछुआरों एवं तैराकों की मदद से लल्ला सिंह को खोजने का प्रयास जारी रखा अंतोगत्वा घटना के 24 घंटे बाद आज रविवार की शाम समय लगभग 3:00 बजे लल्ला सिंह का शव घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पानी में उतराता हुआ दिखाई दिया । पानी में शव मिलने की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया।घर पर वृद्ध माता पिता एवं भाईयों बहिनो तथा अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ तथा थानाध्यक्ष रामपुरा की उपस्थिति में क्षेत्रीय ग्रामीण की सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow