एकीकृत ठोस प्रबंधन आर आर सी का ग्राम टीहर लोकार्पण करते विधायक प्रतिनिधि। महेश सिंह

Oct 6, 2024 - 06:00
 0  84
एकीकृत ठोस प्रबंधन आर आर सी का ग्राम टीहर लोकार्पण  करते विधायक प्रतिनिधि। महेश सिंह
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,, ग्राम को स्वच्छ रखने के लिए डोर टू डोर कचरा होगा एकत्रित ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव रामपुरा जालौन। ग्राम पंचायत टी हर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन केंद यानी आर आर सी सेंटर का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह राजावत द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ही यही है कि हर घर,मुहल्ला, गांव स्वच्छ एवं सुन्दर रहे।ताकि बीमारी भी न पनप सके।इसी उद्देश्य को लेकर ये प्रबन्धन केंद्र बनाए गए है।ई रिक्शा के माध्यम से डोर टू डोर का कचरा एकत्रित किया जाएगा जिसे केंद्र पर लाकर उसकी छटनी की जाएगी।उससे निकलने वाले अपशिष्टों को विक्रय किया जाएगा।जिससे ग्राम पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी।उन्होंने ग्रामीणों को भी इस स्वच्छता के कार्य मे सहयोग करने की बात कही।इस मौके पर एडीओ पंचायत भारत सिंह, सचिव केश्वकान्त त्रिपाठी, कन्सल्टिंग इंजीनियर आशीष निषाद,के अलावा राजेन्द्र पचौरी, गङ्गपाल दुबे,रामबली,कमलेश, रामबाबू,संतराम,विनोद, कौशल किशोर,सुनील गुप्ता, आदि के अलावा सभी सफाई कर्मी,केयर टेकर मौजूद रहे। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा मुख्य अतिथि श्री राजावत जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow