*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया*
उरई(जालौन) ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने बताया कि जनपद के ब्लाक डकोर, कोंच, महेवा, कुठौन्द में डिप्थीरिया के पॉजिटिव एवं संदिग्ध केस पाये गये है जिससे जनपद के ब्लाक कोंच एवं डकोर को उच्च जोखिम वाले क्षेत्रो मे चिन्हित किया गया है ब्लाक डकोर एवं कोंच मे डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान दिनांक-26,27 एवं 30 सितम्बर 2024 एवं दिनांक-1,3,4 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाना है। उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता मे जनपद स्तर पर दिनांक-19/09/2024 को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ब्लाक के चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी / बी०पी०एम०/ बी०सी०पी०एम० तथा ब्लाक स्तर पर माईकोप्लान तैयार करने वाले कर्मचारी को उक्त अभियान हेतु जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० डी०के० भिटौरिया, डब्लू०एच०ओ० के डिवीजनल एस०आर०टी०एल०, एस०एम०ओ०, यूनिसेफ के जनपद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह द्वारा प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डी०के० भिटौरिया ने बताया कि यह कार्यकम स्कूल आधारित टीकाकरण कार्यकम है जिसमे कक्षा-1 मे पढने वाले 5 वर्ष के बच्चो को डी०पी०टी० द्वितीय बूस्टर, कक्षा-5 मे पढने वाले 10 वर्ष के एवं कक्षा 10 मे पढने वाले 16 वर्ष के बच्चो को टी०डी० टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। एस०एम०ओ० डा० अश्वनी उमेश पाटेकर द्वारा बताया गया कि जनपद मे डिप्थीरिया (गलाघोटू बीमारी) बीमारी के केस उन बच्चो मे तेजी से बढ रहे है जिनको डी०पी०टी० के दौनो टीके नही लगे थे। कार्यशाल मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०पी० वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि एस०डी० चौधरी, जिला विद्यालय के निरीक्षक के प्रतिनिधि अमित विशनोई, यूएन०डी०पी० के जनपद प्रतिनिधि अजय महतेले, अपर शोध अधिकारी आर०पी० विश्वकर्मा, डब्लू जे०सी०एफ० के प्रतिनधि दीपक द्विवेदी ने प्रतिभाग किया। अन्त मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल वनाये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि से अपेक्षित सहयोग करने तथा जनपद वासियो से अपने बच्चो को डी०पी०टी०/ टी०डी० का टीका लगवाये जाने हेतु अपील की।