*राकेश कुमार*
माधौगढ़ (जालौन):- विकास खंड नदी गांव की ग्राम पंचायत खकसीस में डोल ग्यारस (जलझूलनी एकादशी) का पर्व भव्य तरिके से मनाया गया गांव में भगवान की मूर्तियों को लेकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी इस यात्रा को विमान यात्रा कहा गया यह शोभा यात्रा गांव में भ्रमण करते हुए अमृत सरोवर तालाब पहुंची जहां पर भगवान की मूर्तियों का जलाभिषेक करवाया गया उन्हें सरोवर में जलविहार करवाया गया शोभा यात्रा के अंत में ये विमान वापस मंदिरों में पहुँचे।
ग्राम प्रधान खकसीस अनिल शिवहरे ने भव्य आयोजन किया यह आयोजन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहाकि एकत्रित गांव इस जल विहार व विशाल शोभा यात्रा के लिए उत्साहित दिखाई दिया है उनका कहना है कि हिंदू परम्परा को बढ़ावा देने एवं युवाओं को उत्साहित देखकर ऐसे प्रयोजन करना समाज के किये जरूरी है हमारी सस्कृति को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के प्रयोजन आवश्यक है डोल ग्यारस पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी एवं विराजमान मंदिर में मूर्तियों की विमान यात्रा निकाली गयी यात्रा के दौरान डोल लगाड़े एवं डीजे की धुन पर थिरकते हुए श्रृद्धालुओं ने आनंद लिया यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए गांव स्थित अमृत सरोवर पहुंची जहां पर भगवान की मूर्तियों को जलाभिषेक करवाया गया एवं मनोरमणीय लाइटो से जगमगाता हुए सरोवर में भगवान को जल विहार करवाया गया जल विहार के सुंदर दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रृद्धालु साक्षी रहे जिन्होंने भगवान के जल विहार का आनंद लिया इस अवसर पर अनूप पारासर , रामकेश शिवहरे , भगवती शरण दुवे , वीरेंद्र अवस्थी , नीतू महाराज , विकास शिवहरे , सोनू शिवहरे , लला परासर , गोपाल कुशवाहा , रामशंकर शिवहरे , रामनारायण शिवहरे , अंजनी शिवहरे , प्रदीप नगाईच ,आलोक जाटव , कृष्ण कुमार यादव , रामकेश पाठक , राजू पाठक , रामकुमार राजावत , राघवेंद्र शिवहरे , शीपू मुकेश पाल, गोपाल शिवहरे, रामकेश पाठक,राजू पाठक, महेंद्र शिवहरे,आदि मौजूद रहे।