गड्ढों और तालाब में तब्दील हुई सड़के निकलना हुआ मुश्किल

Sep 10, 2024 - 18:34
 0  43
गड्ढों और तालाब में तब्दील हुई सड़के निकलना हुआ मुश्किल
नीतेश कुमार ***राकेश कुमार ** रामपुरा। जालौन। जहां एक ओर योगी सरकार के नेता चहुंमुखी विकास की बात करते हैं वहीं रामपुरा ब्लॉक के कस्वा गांव से होते हुए पूरनपुरा, खराला, सिलाउआ को जोड़ती हुई डामर रोड पूरी तरह से गड्ढो में तब्दील हो चुकी है। स्कूली बच्चे व ग्रामीण घुटनों तक पानी में घुसकर निकलने को मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्कूल की वैन भी इस दलदल भरी सड़क में फस गई तब उसे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। सड़क की डामर व छोटी गिट्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी, सडक़ में वाहनों के टायर वाली जगह पर गहरी लीखें बन गई हैं जिनमें पैदल, साइकिल या मोटरसाइकिल से चलना बहुत मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा तकलीफ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल या बाजार ले जाते वक्त होती है इन बड़े बड़े गड्ढो की वजह से गर्भपात होने की संभावना बनी रहती है सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय नेताओं प्रतिनिधियों से मांग की है लगभग एक महीने पूर्व जालौन की हकीकत दैनिक समाचार पत्र ने भी इस संदर्भ में खबर छापी थी पर अभी तक किसी भी संबोधित अधिकारी या कर्मचारी ने सड़क की सुध नही ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow