जीएसटी संग्रह में लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए , अधिवक्ता एवं सीए की हुई राज्य कर कार्यालय मे बैठक ;

Sep 8, 2024 - 20:33
 0  34
जीएसटी संग्रह में लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए , अधिवक्ता एवं सीए की हुई राज्य कर कार्यालय मे बैठक ;
नीतेशकुमार **राकेश कुमार** उरई (जालौन) l जनपद के जी०एस०टी० संग्रह में माह अप्रैल 2024 से लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए जी०एस०टी० विभाग उरई के तत्वाधान में उपायुक्त राज्य कर जालौन स्थान उरई की अध्यक्षता में अधिवक्ता एवं सी०ए० की एक बैठक राज्य कर कार्यालय चुर्खी रोड उरई पर आहूत की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने कर संग्रह में लगातार हो रही कमी पर चिंता व्यक्त की। बैठक में उपायुक्त महोदय ने कहा कि माह अगस्त 2024 तक कर संग्रह में 12 प्रतिशत की कमी आ चुकी है इस कमी को पूरा करने के उपायो पर चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त महोदय द्वारा अधिवक्ता एवं सी०ए० से कर संग्रह में अपने डीलर्स की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही यह भी चेताया कि जिन व्यापारियो द्वारा जानबूझकर करापवंचन किया जा रहा है उनके खिलाफ जी०एस०टी० विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जायेंगी। अधिवक्ता एवं सी०ए० द्वारा कुछ समय देने की बात कहीं गयी एवं कर संग्रह में सुधार लाने का आश्वासन दिया गया। जनपद जालौन के समस्त अधिवक्ता एवं सी०ए० से यह अपेक्षा की गयी कि समस्त व्यापारियों को यह संदेश प्रसारित करें कि व्यापारी ईमानदारी से अपना राज्य कर जमा करें जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो। उक्त बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री गोविन्द नारायण रेजा, श्री वासित अहमद, श्री रूसिया, श्री रामानन्द, श्री रामकुमार गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री अमृत सिंह निरंजन, सी०ए० श्री विनीत अग्रवाल, श्री सौरभ महेश्वरी, श्री अखिल दीक्षित आदि उपस्थित रहें तथा जी०एस०टी० विभाग की तरफ से श्री प्रमोद कुमार विश्वकर्मा उपायुक्त राज्य कर उरई, श्री आशीष मिश्रा सहायक आयुक्त राज्य कर उरई, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त एवं श्री असित कुमार मिश्रा सहायक आयुक्त आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow