*अदालत के आदेश पर एसपी के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा गैंगस्टर गुलजार गौमांस तस्कर की एक करोड़ से अधिक की अर्जित की गई सम्पत्ति पर कुर्क एवं जब्ती करण की कार्रवाई*

Sep 1, 2024 - 18:31
Sep 1, 2024 - 18:34
 0  22
*अदालत के आदेश पर एसपी के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा गैंगस्टर गुलजार गौमांस तस्कर की एक करोड़ से अधिक की अर्जित की गई सम्पत्ति पर कुर्क एवं जब्ती करण की कार्रवाई*

*राकेश कुमार,स्नेहलता रायपुरिया* उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार द्वारा गैंगेस्टर गुलजार पुत्र मोहम्मद उमर (गैंगलीडर) निवासी हाल पता मकान नम्बर-3 तृतीय फ्लोर ब्रिजपुरी थाना जगतपुरी नई दिल्ली मूल निवासी कस्बा सहसपुर थाना स्योहरा जिला विजनौर व जनकराम शर्मा पुत्र स्व.देवदत्त शर्मा निवासी एम ब्लाक धर्मपुरा थाना नजफगढ़ न्यू दिल्ली के गिरोह द्वारा योजना बद्ध तरीके से कूटरचित दस्ताबेज बनाकर फिशफूड के नाम गायों की हत्या कर गौ-मांस का कूटरचित व फर्जी तरीके से परिवहन करते हुये समाज विरोधी क्रिया कलापों से अर्जित की गयी अनुमानित कीमत कुल 1 करोड़ 15 लाख चल अवैध सम्पत्ति कुर्क/जब्तीकरण की कार्यवाही के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा बाईट देते हुए पत्रकारों को जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow