*डीएम/अध्यक्ष द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Aug 31, 2024 - 19:35
 0  16
*डीएम/अध्यक्ष द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)।जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त महत्वपूर्ण कार्यक्रमों जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, क्षय नियंत्रण, कुष्ट नियंत्रण इत्यादि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा कर निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि आकांक्षात्मक ब्लॉक जालौन तथा रामपुरा में निर्धारित सूचकाकों की प्रगति में शतप्रतिशत सुधार करवाते हुये मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पृथक से समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करे। उन्होंने नीति आयोग के सूचकाकों को 15 दिनों के अन्दर मासिक लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत सुधार करने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त आशाओं तथा आशा संगनियों के प्रोत्साहन का भुगतान शतप्रतिशत प्रत्येक माह की 05 तारीख तक करना सुनिश्चित किया जाये, भुगतान ना होने की दशा में सम्बंधित ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी / अधीक्षक तथा जनपदीय नोडल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण प्रोग्राम के तहत व्यय की गई धनराशि की जाँच मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के निर्माण कार्य की समीक्षा अलग से करवाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जनपदीय नोडल अधिकारी करना सुनिश्चित करे। यदि सीएचओ अपने कार्यों के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता पायी जाये तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रसतुत की जाये। जनपदीय कार्ययोजना वर्ष 2024-25 में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय, प्रगति में सुधार हेतु समस्त नोडल अधिकारी / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी / अधीक्षक को सुधार करने के लिये निर्देश दिये गये।ब्लॉक कदौरा के जे०एस०बाई० के लम्वित भुगतान पर निर्देशित किया कि एसीएमओ आरसीएच जाँच कर आगामी बैठक में आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित किया कि आरसीएच पोर्टल पर समस्त चिकित्सा इकाईया शतप्रतिशत डेटा की इन्ट्री करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने ब्लॉक छिरिया तथा कालपी की कम प्रगति पर स्पष्टीकरण मांगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र देव शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, समस्त एमओआईसी सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow