प्रधान व सचिव पर सरकारी धन की लूट खसोट करने का लगाया आरोप - एसडीएम से की शिकायत ll

Aug 30, 2024 - 06:52
 0  50
प्रधान व सचिव पर सरकारी धन की लूट खसोट करने का लगाया आरोप  - एसडीएम से की शिकायत ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,, कोंच। नदीगांव ब्लॉक के ग्राम पचीपुरा खुर्द में प्रधान व सचिव पर सरकारी धन की खुलेआम लूट खसोट किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है। गुरुवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने बताया कि गंगा, मुनू, हरनाम के खेतों में समतलीकरण किए जाने के नाम पर प्रधान और सचिव ने सरकारी धन डकार लिया है जबकि समतलीकरण कार्य हकीकत में हुआ ही नहीं है। खेतों में धान की फसल खड़ी हुई है। उक्त कार्य में 17 अगस्त के मस्टररोल में 145 आदमियों की हाजिरी दर्शाई गयी है जिनमें शामिल तमाम आदमी गांव में ही नहीं रहते हैं और बाकी के कई लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया की पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ न देकर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है और विरोध करने पर प्रधान व सचिव झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में सौरभ गुर्जर, हरिओम, अभिषेक, उदय प्रताप, नारायण दास, विजय पाल, सुघर पाल, रामाधार कोरी, सुशील कुमार, रामकुमार आदि रहे। कमोवेश ऐसे ही हालात सीमावर्ती ग्राम धौरपुर के हैं जहां के रहने वाले अमित कुमार पुत्र छोटेराजा ने भी गुरुवार को एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि मिट्टी समतलीकरण के नाम पर प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों का सरकारी धन खुर्द-बुर्द किया है। गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय में अभी सीट तक नहीं लगाई जा सकी है और न ही पानी की आपूर्ति है लेकिन सरकारी कागजों में शौचालय को कम्प्लीट दर्शा कर रुपये हड़प लिए गए हैं। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने एसडीएम से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow