स्वच्छता को है अपनाना, बीमारी को है दूर भजाना। अपने आसपास साफ-सफाई रखें तो कम बीमार पड़ेंगे-एडीओ आईएसबी।।

Feb 13, 2024 - 07:54
 0  82
स्वच्छता को है अपनाना, बीमारी को है दूर भजाना। अपने आसपास साफ-सफाई रखें तो कम बीमार पड़ेंगे-एडीओ आईएसबी।।
 - एडीओ आईएसबी व एडीओ एजी ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नीतेश कुमार, कोंच,जालौन। भारत सरकार द्वारा मिशन स्वच्छ भारत पर तमाम धन खर्च किया जा रहा है और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग खुद से ही साफ-सफाई पर ध्यान दें। अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखकर बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। यह बात सोमवार को एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन ने ब्लॉक परिसर में प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए कही। राज्य पेयजल एवं मिशन स्वच्छ भारत फेज टू ओडीएफ योजना के अंतर्गत सोमवार को विकास खंड कोंच परिसर में एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन व एडीओ एजी हरीश निरंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया जो गांव गांव जाकर स्वच्छता की अहमियत बताते हुए लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेंगे। सोमवार को ब्लॉक परिसर में कार्यदायी संस्था विंग्स वेलफेयर एंड इल्सटएशन ऑफ ग्रामीण निडी सोसायटी लखनऊ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत प्रचार वाहन गांव गांव जाकर ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता बैठक, स्वच्छता मेले, आईसी मेटीरियल वितरण का आयोजन करेंगे ताकि गांवों को साफ सुथरा रखा जा सके। एडीओ एजी हरीश निरंजन ने कहा, गांवो में बैसे ही साफ सफाई की समस्या है जिसे देखते हुए ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को सीख के साथ जानकारी भी दी जाएगी। इसके बाद प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया। इस दौरान सचिन पवन तिवारी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow