*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार आज माॅर्निंग स्टार एकेडमी स्कूल करमेर रोड उरई में सड़क सुरक्षा संबंधी शिविर, चालकों/परिचालकों के स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाकर चालक/परिचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। उक्त शिविर में आस-पास के स्कूलों के चालक/परिचालकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालक/परिचालक के नेत्र परीक्षण व मधुमेह की जाँच डा0 ताहिर खान, रामेन्द्र सिंह गुर्जर, संजय कुमार द्वारा की गयी। उक्त कार्यक्रम में माॅर्निंग स्टार एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य रजनीश सिंह एवम् समाज सेवी अलीम सर की अहम भूमिका रही।
राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा 43 स्कूली वाहनों को चेक किया गया व 12 वाहनों के विरुद्ध विभिन्न अभियोगों में चालान/निरुद्ध की कार्यवाही की गयी। शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं व समस्त लोगों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायंे व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयंे, नशे की हालत में वाहन न चलायंे व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढ़ोयंे। विनय कुमार पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने अनाधिकृत ढावों पर वाहन को खडंी न करने, यात्रियों को असुबिधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें। अन्त में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।